

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बनबसा में धनुष पुल और मंझगांव के बीच स्थित जंगल में घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। इस हमले में अन्य महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई और गांव में सूचना दी। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
गुलदार ने घसीटकर ले गया महिला
घटना बुधवार सुबह की है, जब देवीपुरा गांव की बिरमा देवी अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास काटने गई थीं। तभी अचानक गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। महिलाएं जब तक कुछ समझ पातीं, तब तक गुलदार बिरमा देवी को घसीटकर जंगल के अंदर ले गया।
गांव में मची अफरा-तफरी
अन्य महिलाओं ने किसी तरह भागकर गांव पहुंचकर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्रामीणों के साथ पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर उप जिला अस्पताल भेज दिया।
इलाके में बढ़ाई गई गश्त
बनबसा थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि मृतका के साथ गई महिलाओं ने गुलदार के हमले की पुष्टि की है। वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और ग्रामीणों को जंगल में न जाने की हिदायत दी गई है।