Breaking News

“प्यार में पड़े, कंगाल हो गए! डेटिंग ऐप पर आशिकी के नाम पर 6.5 करोड़ की ठगी”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- प्यार में लोग सबकुछ कुर्बान कर देते हैं, लेकिन अगर इश्क ही ठगी का जाल बन जाए तो जिंदगीभर की मेहनत भी पलभर में लुट सकती है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है, जहां एक प्राइवेट कंपनी के निदेशक को ऑनलाइन डेटिंग ऐप के जरिए ठगी का शिकार बना लिया गया।

पीड़ित शख्स ने एक डेटिंग ऐप के जरिए अपनी महबूबा ढूंढी। कुछ दिनों तक दोनों के बीच मोहब्बत परवान चढ़ी। इसके बाद युवती ने दावा किया कि वह ऑनलाइन निवेश के जरिए मोटा मुनाफा कमाती है और उसे भी निवेश करने की सलाह दी। प्यार के जाल में फंसे युवक ने पहले थोड़ी रकम लगाई, जिससे उसे फायदा हुआ। लालच बढ़ा तो उसने अपनी पूरी जमा पूंजी—करीब 4.5 करोड़ रुपये—लगा दी। इतना ही नहीं, युवती के बहकावे में आकर उसने 2 करोड़ रुपये का लोन लेकर भी निवेश कर दिया।

लेकिन फिर अचानक युवती का फोन बंद हो गया। जब तक युवक को ठगी का एहसास हुआ, तब तक वह 6.5 करोड़ रुपये गंवा चुका था, पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस अब इस लुटेरी महबूबा और उसके गिरोह की तलाश में जुट गई है। यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों की एक और मिसाल बन गई है, जो लोगों को सतर्क रहने की सीख देती है।

 


Share