ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की नगर इकाई के द्वारा “काशीपुर आइकन अवार्ड 2024” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर काशीपुर के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री व आज तक के मैनेजिंग एडिटर क्राइम शम्स ताहिर खान के द्वारा पुरस्कार दिया गया।
रविवार की शाम जैतपुर मोड़ स्थित द्रोण पैलेस एण्ड होटल में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन काशीपुर इकाई के द्वारा “काशीपुर आइकन अवार्ड 2024” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री विश्वजीत नेगी नगर अध्यक्ष लवप्रीत सिंह छीना के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भाग्यश्री व आज तक से मैनेजिंग एडिटर क्राइम शम्स ताहिर खान के द्वारा उन लोगों को “काशीपुर आइकॉन अवार्ड 2024” देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, उद्योग, युवा उद्यमी, समाज सेवा, महिला समाजसेवी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हैं । । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाग्यश्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि काशीपुर क्षेत्र की जनता खुश मिजाज है। इसलिए वह यहां दोबारा अन्य किसी कार्यक्रम में भी आना चाहती हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योगपति देवेंद्र अग्रवाल व पवन अग्रवाल, बांके बिहारी गोयंका, डा रवि सहोता, डा अर्चना चौहान, डा प्रियांक चौहान, समेत दर्जनों लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, आज टीम के वरिष्ठ पत्रकार तनसीम हैदर, देवेंद्र श्रीवास्तव, सुप्रतिम बनर्जी, मनीषा झा के अलावा रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रदेश महामंत्री अजय जोशी, एएसपी अभय सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, दीपिका गुड़िया आत्रेय, संदीप सहगल के अलावा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश जोशी, प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी, जिलाध्यक्ष राजीव चावला, ज्योति अग्रवाल एवं नगर कार्यकारिणी में संरक्षक विकास गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष भागीरथ शर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम चौधरी, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, सचिव मोहम्मद अर्शी, सदस्य सुनील शर्मा रिंकू रशिम समेत आदि मौजूद रहे।
इन्हें पुरोधा सम्मान देकर किया सम्मानित
काशीपुर आइकॉन अवार्ड 2024 कार्यक्रम में ऐसे दिवंगत लोगों के परिजनों को भी पुरोधा सम्मान देकर सम्मानित किया गया जिन्होंने काशीपुर को बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई । जैसे स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया, स्व. चौ. समरपाल सिंह, स्व. नरेंद्र मानस, स्व. कैलाश चंद्र गहतोड़ी, स्व. राधा रमन अग्रवाल, स्व. ओंकार सरन मेहरोत्रा,स्व. मूल प्रकाश अग्रवाल, स्व. मिथलेश कुमार गलबलिए के परिजनों को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन काशीपुर इकाई द्वारा पुरोधा सम्मान देकर सम्मानित किया गया।