ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला डोईवाला के जौलीग्रांट से सामने आया है, जहां घास लेने जंगल गए एक बुजुर्ग दंपत्ति पर हाथी ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हादसे के बाद गांव में मातम और डर का माहौल है।
डोईवाला के अपर जौलीग्रांट में बुधवार सुबह का समय था। राजेंद्र पंवार (70) और उनकी पत्नी सुशीला देवी (65) रोज की तरह जंगल में अपने पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। तभी एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया।
हाथी ने दंपत्ति को कुचलकर और पटक-पटकर मार डाला। बाद में जब अन्य ग्रामीण घास लेने जंगल पहुंचे, तो उन्होंने दोनों के शवों को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
एनएल डोभाल, रेंज अधिकारी: “हमें घटना की सूचना मिलने के बाद टीम को मौके पर भेजा गया। शवों को जंगल से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए हिमालयन हॉस्पिटल भेजा गया है।”
गांव के पूर्व सभासद राकेश डोभाल ने इस हादसे पर दुख जताते हुए वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
राकेश डोभाल, पूर्व सभासद :”यह घटना बहुत दर्दनाक है। हम वन विभाग से अपील करते हैं कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और जंगल में सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं।”
दंपत्ति के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने वन्यजीवों के लगातार बढ़ते हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।