Breaking News

*उधमसिंहनगर जिले में काल बन रहे डंपर” तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, ननद-भाभी की मौत।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले में तेज रफ्तार डंपर काल बनकर सड़कों पर दौड़ रहें हैं और लोगों की जान ले रहे हैं बता दें की बीते दिन एक और 2 जिंदगी को छीन लिया।

बता दें की टनकपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आए डंपर ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार ननद-भाभी की मौत हो गई जबकि बाइक चालक भाई और उसका बेटा घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

बृहस्पतिवार की शाम ग्राम तुर्का तिसौर निवासी मोहम्मद अहमद (35) पुत्र शकूर अहमद, सहाना (32) पत्नी अहमद, फरहीन (22) पत्नी आरिफ और हारून (4) पुत्र अहमद दवा लेकर बाइक से अपने घर जा रहे थे कि टनकपुर नेशनल हाईवे पर इंडेन गैस एजेंसी के सामने, पीछे से आए डंपर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

बाइक में पीछे बैठी ननद फरहीन और भाभी सहाना के हादसे के दौरान ट्रक की तरफ गिरने से उसका सिर कुचल गया। जिस कारण फरहीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सहाना को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाइक चालक मोहम्मद अहमद और उसके पुत्र हारून के दूसरी तरफ गिरने के कारण उन्हें मामूली चोटे आई।

जिनकी मरहम पट्टी कर उन्हें घर भेज दिया गया। पुलिस मौके से फरार ट्रक चालक की तलाश में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। जानकारी के अनुसार, सहाना के तीन बच्चे है। एक 14 वर्षीय पुत्री और 4 वर्षीय दो पुत्र है।

कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर फरार ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।

Khabar Padtal Bureau


Share