Breaking News

ट्रेन हादसे की साजिश नाकाम, उत्तराखंड के इस रेलवे स्टेशन की पटरी पर रखी गई लोहे की पत्तियां।

Share

ट्रेन हादसे की साजिश नाकाम, साजिशकर्ता एक के बाद एक  पटरी पर लोहे की पत्तियां रख हादसे का साज़िश रच रहे है। इसी तरह की साजिश पूर्व में रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर हुई थी” जिसमें लोहे का पोल/ रॉड रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच रखकर साजिशकर्ताओ ने साजिश रची थी लेकिन नाकाम हो गई थी।

राजीव चावला/ एडिटर

गूलरभोज। रेलवे स्टेशन के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। स्टेशन से महज 300 मीटर की दूरी पर कुछ अराजक तत्वों ने ट्रेन पलटाने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर लोहे की अर्थिंग पत्तियां रख दी थीं। गनीमत रही कि टीआरडी स्टाफ की सतर्कता और समय रहते आरपीएफ व जीआरपी की कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।

मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे टीआरडी स्टाफ ने गूलरभोज-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर पोल संख्या 38 और ठंडी नाला के बीच लोहे की पत्तियां रखे जाने की सूचना स्टेशन अधीक्षक जेपी मीणा को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत आरपीएफ और जीआरपी को सूचित किया। सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर डीएस सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष काठगोदाम नरेश कोहली, लालकुआं प्रभारी और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम ने ट्रैक से लोहे की पत्तियां हटाकर उन्हें कब्जे में ले लिया। साथ ही अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर डीएस सिंह ने बताया कि मौके का निरीक्षण कर ट्रैक को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की गई है।

स्टेशन अधीक्षक जेपी मीणा ने पुष्टि की कि घटना के दौरान किसी भी ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है।

रेल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था और गश्त को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं। मामले की छानबीन जारी है।

Rajeev Chawla


Share