Breaking News

मेहंदीपुर बालाजी: धर्मशाला में 4 शव, हत्या की आशंका पर मुकदमा दर्ज, पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- राजस्थान के प्रसिद्ध आस्था स्थल मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बालाजी मंदिर के सामने स्थित समाधि वाली गली में रामा-कृष्णा धर्मशाला के रूम नंबर 119 में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिले। मृतकों में सुरेंद्र कुमार (60), उनकी पत्नी कमलेश (57), बेटी नीलम (32) और बेटा नितिन (30) शामिल हैं।

हत्या की आशंका या सामूहिक आत्महत्या?

टोडाभीम थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को मृतक सुरेंद्र कुमार के देहरादून निवासी भाई और अन्य परिजन मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे। परिजनों ने इसे सामूहिक आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई और थाने में मामला दर्ज कराया है। हालांकि, प्राथमिकी में किसी संदिग्ध का नाम नहीं दिया गया है,परिजनों का कहना है कि सुरेंद्र कुमार और उनका परिवार खुशमिजाज स्वभाव का था और किसी तरह की बड़ी परेशानी में नहीं था। बेटी नीलम और उसके पति नरेश कुमार (उत्तराखंड पुलिसकर्मी) के बीच चल रहे विवाद के बावजूद सुरेंद्र कुमार मानसिक रूप से इतने परेशान नहीं थे कि आत्महत्या जैसा कदम उठाते।

परिवार के खुशहाल जीवन की तस्वीर

परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र कुमार ने बेटी नीलम की शादी धूमधाम से की थी। लेकिन शादी के एक महीने बाद ही नीलम और उसके पति के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद नीलम अपने मायके लौट आई। इस मामले में नीलम ने पति नरेश कुमार पर दहेज प्रताड़ना का केस किया था। कोर्ट ने नरेश को नीलम को ₹6,000 मासिक भत्ता देने का आदेश दिया था, हाल ही में सुरेंद्र कुमार ने कोर्ट में भत्ता बढ़ाने की याचिका लगाई थी, जिसे लेकर परिवार पर तनाव था। लेकिन यह तनाव इतना गंभीर नहीं था कि इसे सामूहिक आत्महत्या से जोड़ा जा सके।

पुलिस जांच: संदिग्ध परिस्थितियां

पुलिस को धर्मशाला के कमरे से दाल का पैकेट और कुछ टेबलेट्स मिली हैं। हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। घटनास्थल पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक, घटना से पहले सुरेंद्र कुमार और उनकी बेटी नीलम को उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हुई थी। डॉक्टर ने मामूली परेशानी बताकर दवाएं दी थीं। इसके बावजूद मंगलवार शाम रूम नंबर 119 में चारों के शव संदिग्ध हालात में मिले।

पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

गुरुवार को डॉक्टरों की टीम चारों शवों का पोस्टमार्टम करेगी। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल, राजस्थान पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या मानकर जांच कर रही है, लेकिन परिजनों ने हत्या की साजिश का आरोप लगाया है।

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। धर्मशाला के स्टाफ और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है। क्या यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है, या परिवार किसी गहरी साजिश का शिकार हुआ है? पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज मामले की गुत्थी सुलझाने में मदद कर सकते हैं।

 


Share