
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– जिले में जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है जहां एक शिक्षिका से 1 करोड़ कुछ रुपए की ठगी की गई, वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बता दें कि जिले में ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई मामले धोखाधड़ी के सामने आ चुके हैं।
राजधानी देहरादून में जमीन घोटालों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रजिस्ट्री घोटाले की जांच अभी चल ही रही थी कि अब एक और बड़ा जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना प्रेमनगर क्षेत्र के सुद्धोवाला में एक अध्यापिका को 1 करोड़ 20 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है।
शिकायतकर्ता अनुराधा बिल्जवाण, जो उत्तरकाशी के एक स्कूल में अध्यापिका हैं, ने बताया कि उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर देहरादून में जमीन खरीदने की योजना बनाई थी। इसके लिए उन्होंने रामनरेश नौटियाल से संपर्क किया, जिसने उन्हें सुद्धोवाला में 540-540 गज के दो प्लॉट दिखाए। सौदा 1.2 करोड़ में तय हुआ और पीड़ितों ने पूरी रकम दे दी।
शिकायतकर्ता अनुराधा बिल्जवाण:-
“रामनरेश ने कहा था कि एक महीने में रजिस्ट्री मिल जाएगी, लेकिन महीनों बीत गए और कोई दस्तावेज नहीं मिला। जब तहकीकात की तो पता चला कि वो जमीन उसकी है ही नहीं!”
जब पीड़ितों को शक हुआ तो उन्होंने वकील से संपर्क किया। जांच में खुलासा हुआ कि रामनरेश एक फर्जी व्यक्ति है, जिसने स्टांप फीस तक जमा नहीं की थी। तहसील में पूछताछ करने पर पता चला कि जिस जमीन का सौदा किया गया था, वह रामनरेश की थी ही नहीं। जब पीड़ितों ने आरोपी से संपर्क किया, तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया।
प्रेमनगर थाना प्रभारी मोहन सिंह:-
“शिकायत के आधार पर आरोपी रामनरेश के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में दो मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। जांच जारी है, जल्द कार्रवाई की जाएगी।”
देहरादून में जमीन धोखाधड़ी के लगातार बढ़ते मामलों से लोग डरे हुए हैं। पुलिस की जांच अब इस दिशा में भी होगी कि क्या रामनरेश पहले भी इसी तरह की ठगी कर चुका है और क्या इसमें कोई बड़ा गिरोह शामिल है। सवाल ये भी उठता है कि आम आदमी कब तक ऐसे जमीन माफियाओं के जाल में फंसता रहेगा?