
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने पिरान कलियर के एक नामी होटल में छापा मारकर बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 5 महिलाओं समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि होटल संचालक और मैनेजर मौके से फरार हो गए। टीम ने 3 नाबालिगों को भी मुक्त कराया है।
एसएसपी के निर्देश पर हुई सख्त कार्रवाई
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने सभी थाना प्रभारियों को अनैतिक देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और रुड़की क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पिरान कलियर में देह व्यापार के खिलाफ अभियान चलाया गया।
गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था गंदा धंधा
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और कलियर पुलिस की संयुक्त टीम ने सोहलपुर रोड स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारा। मौके से 5 महिलाएं और 4 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मुख्य आरोपी मुस्तफा पर पहले भी दर्ज हैं मुकदमे
जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी मुस्तफा लंबे समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का संचालन कर रहा था। वह गेस्ट हाउस की आड़ में बाहर से गरीब महिलाओं और लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बुलाता और उनसे जबरन देह व्यापार करवाता था। मुस्तफा के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई जारी
पुलिस अब फरार होटल संचालक और मैनेजर की तलाश में जुट गई है। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पिरान कलियर में ऐसे गेस्ट हाउसों और होटलों की सघन जांच के निर्देश दिए हैं, जहां अवैध गतिविधियों के संचालित होने की आशंका है।