Breaking News

*”BJP विधायक ने अपनी सगी बहन की हड़प ली संपत्ति”, पुलिस नही कर रही मुकदमा दर्ज; यहां वहां न्याय के लिए भटक रहे बहन और जीजा।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- रुड़की शहर के बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा की बहन और उनके जीजा ने उन पर फर्जी दस्तावेज बनाकर बहन की ही संपत्ति को हथियाना का आरोप लगाया ही नहीं बल्कि कोर्ट के आदेश जारी होने के बाद भी विधायक के प्रभाव में स्थानीय पुलिस भी मुकदमा दर्ज नहीं कर पा रही है। बहन और बहनोई इंसाफ की मांग को लेकर यहां से वहां भटक रहे हैं लेकिन उन्हें इंसाफ की राह अभी तक मिलती नहीं दिख रही है।

शनिवार की शाम रामनगर स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए शहर विधायक प्रदीप बत्रा के जीजा अनिल कपूर और उनकी बहन मंजू कपूर ने मीडिया से प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि शहर विधायक प्रदीप बत्रा इतने शातिर और लालची पन पर उतर आए हैं कि उन्होंने अपनी बहन की संपत्ति को चोरी छिपे फर्जी दस्तावेज बनाकर हतिया लिया है। जीजा अनिल कपूर ने बताया कि जब उन्हें पता चला तो विधायक की बहन मंजू कपूर ने इसका विरोध किया तो इसके बाद विधायक ने बहन को ही नहीं बल्कि मुझे भी धमकी देते हुए कहा कि तू चाहे कहीं भी चला जा मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता। बहन और जीजा ने बताया कि वह तभी से इंसाफ की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस ही नहीं प्रशासन और मुख्यमंत्री तक चक्कर काट चुके हैं लेकिन स्थानीय पुलिस विधायक के प्रभाव में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर पा रही है। उन्होंने बताया चारों तरफ से निराशा हाथ लगने के बाद वह कोर्ट की शरण में पहुंचे। जहां कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए 156/3 में मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए। उन्होंने बताया कोर्ट के आदेश जारी होने के कई दिनों बाद भी स्थानीय पुलिस विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि यह न्यायालय के आदेशों की अवहेलना नहीं है तो और क्या है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मामले में तत्काल विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। इतना ही नहीं उन्होंने रुड़की शहर की जनता से भी कहा कि ऐसे विधायक को शहर की जनता कैसे झेल रही है जो कि अपनी बहन की संपत्ति को ही फर्जी दस्तावेजों बनाकर हतिया लेता है तो वह आम जनता के साथ क्या ही न्याय कर पाता होगा।


Share