Breaking News

*बड़ी ख़बर…अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर की टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए क्या होगा दर्शन का नया समय…*

Share

राम भक्तों के लिए जरूरी खबर सामने आई है, बता दें की रामलला के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. भक्तों की सुविधा को देखते हुए ऑनलाइन पास जारी किए जा रहे हैं. दो-दो घंटों के स्लॉट में ऑनलाइन पास लेकर जाने पर भक्तों को सुविधाजनक रूप से दर्शन हो सकते हैं. एक स्लॉट में 300 लोगों को पास जारी किए जाएंगे. वहीं, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की अनुशंसा से भी प्रत्येक स्लॉट में डेढ़ सौ लोगों को भेजा जा सकता है….

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन के समय में बदलाव किया गया है. अब दोपहर 12:00 बजे की आरती के बाद 1:00 बजे तक मंदिर बंद रहेगा. आरती के समय भक्तों को दर्शन होंगे, लेकिन आरती के बाद पट बंद कर दिए जाएंगे। लगभग 50 मिनट तक श्री राम जन्मभूमि मंदिर के पट दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेंगे. आरती के साथ अब विशेष दर्शन के लिए भी लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. दोपहर को पट बंद रहने के अलावा सुबह 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक दो-दो घंटे के स्लॉट में ऑनलाइन दर्शन पास एलाट किए जाएंगे।

दो-दो घंटे के ऑनलाइन दर्शन के स्लॉट 

हर 2 घंटे के ऑनलाइन दर्शन स्लॉट के लिए 300 लोग आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन दर्शन पास प्राप्त करने वालों को रामलला के सुविधाजनक दर्शन हो सकेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों की अनुशंसा से भी प्रत्येक स्लॉट में डेढ़ सौ लोग रामलला का सुविधाजनक दर्शन कर सकेंगे।

इसलिए बढ़ाया गया था समय, अब की गई कटौती 

बताते चलें कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी को मंदिर को आम लोगों के लिए खोल दिया गया था. उस दिन रिकॉर्ड पांच लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए थे. इसके बाद आने वाले दिनों में भी भक्तों का रेला अयोध्या पहुंच रहा था, लिहाजा, उस स्थिति को देखते हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन पूजन का समय बढ़ा दिया गया था. इसके साथ ही आरती के लिए पहले से किए गए ऑनलाइन आवेदनों को भी निरस्त कर दिया गया था. मगर, अब स्थिति में सुधार होने के बाद व्यवस्थाओं को फिर से बहाल किया जा रहा है।

मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरी क्षमता से हुआ शुरू 

बताते चलें कि राम मंदिर के निर्माण का कार्य 15 फरवरी से दोबारा पूरी क्षमता के साथ शुरू हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखते हुए 15 जनवरी से एक महीने के लिए काम को रोक दिया गया था और कामगारों को अवकाश दे दिया गया था। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मंदिर निर्माण के दूसरे चरण में इसके ऊपर की तल का निर्माण साल 2024 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. इसी दूसरे तल में राम दरबार की स्थापना की जाएगी. वहीं, परिसर में होने वाले अन्य निर्माण कार्यों के साथ साल 2025 के अंत तक मंदिर निर्माण के शेष कार्य पूरे हो जाएंगे।


Share