

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला राजधानी देहरादून के डोईवाला के लच्छीवाला क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन गाड़ियों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि एक कार डंपर के नीचे दब गई और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
यह दर्दनाक हादसा आज सुबह करीब 8 बजे हुआ, जब लच्छीवाला टोल टैक्स के पास एक ओवरलोड रेत से भरा डंपर अनियंत्रित होकर तीन वाहनों पर चढ़ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह पिचक गई, और उसमें सवार दो लोगों— पंकज कुमार और रतनमणि (निवासी नथनपुर, जोगीवाला) की मौके पर ही मौत हो गई। ये दोनों टिहरी कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF
घटना के बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मशीनों की मदद से डंपर के नीचे दबी दो गाड़ियों को बाहर निकाला गया, लेकिन एक गाड़ी अभी भी दबे होने की आशंका है। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है, क्योंकि हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया।
देहरादून में लगातार हो रहे हैं भीषण सड़क हादसे
यह कोई पहला मामला नहीं है, जब देहरादून में सड़क हादसे ने लोगों की जान ली हो। बीते दिनों राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक मर्सिडीज कार चालक ने चार मजदूरों को रौंद दिया था, जिसमें चारों की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने स्कूटी को भी टक्कर मारी थी, जिससे दो लोग घायल हो गए थे, 11 नवंबर 2024 को देहरादून ओएनजीसी चौक पर एक तेज रफ्तार इनोवा कार कंटेनर से टकरा गई थी। इस भयानक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
तेज रफ्तार बनी काल, कब लगेगी लगाम?
उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं। ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और लापरवाही से हो रही दुर्घटनाओं पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि ऐसे हादसों पर लगाम लगाई जा सके।