Breaking News

*हल्द्वानी” में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के हल्द्वानी में भारत की एक जानी-मानी शख्सियत मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. मनोज प्रभाकर और उनके बेटे रोहन के खिलाफ लखनऊ के एक होलसेल कारोबारी ने मामला दर्ज कराया है।

बता दें की लखनऊ के चौक निवासी कारोबारी नीरज कुमार शुक्ला ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी लखनऊ के रकाबगंज में एनएस सेल्स नाम से फर्म है. एक जुलाई 2017 को उन्होंने मनोज प्रभाकर की हर्बल उत्पादन करने वाली कंपनी के साथ सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का एग्रीमेंट किया था. बतौर कंपनी निदेशक मनोज प्रभाकर ने उन्हें पूर्वी एवं मध्य यूपी का डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया था. इसके बाद कंपनी के उत्पाद उन्हें होलसेल में बेचे गए. नीरज ने तहरीर में कहा है कि इसका पूरा भुगतान भी उन्होंने कर दिया, लेकिन इसके बाद ही निदेशक ने बिना सूचना दिए कंपनी बंद कर दी. इससे उनका बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके पास नेचुरेंस हर्बल के करीब आठ लाख रुपए के प्रोडक्ट डंप पड़ गए हुए हैं.

वहीं मार्केट में उधारी 3,90,227 रुपये हो गई है. जब उन्होंने कंपनी निदेशक मनोज प्रभाकर और उनके बेटे रोहन से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला. उन्होंने बताया कि मनोज प्रभाकर की उधमसिंह नगर रुद्रपुर में अपनी हर्बल कंपनी थी, जो अब बंद कर दी गई है. इसके अलावा हल्द्वानी में भी उन्होंने अपना एक हर्बल कंपनी को दिखाया था. पूरे मामले में पीड़ित कारोबारी ने मनोज प्रभाकर और उनके पुत्र रोहन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज कराया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने बताया कि धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कर, पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि लखनऊ के व्यापारी का हल्द्वानी में अपना कार्यालय भी है. इसके बाद कारोबारी ने मामला दर्ज कराया है. ईटीवी भारत ने मनोज प्रभाकर से उनका पक्ष जानने के लिए फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया.

मनोज प्रभाकर का क्रिकेट करियर: मनोज प्रभाकर भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रहे हैं. उनका जन्म गाजियाबाद में हुआ था. मनोज प्रभाकर ने भारत के लिए टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में लोअल मीडिल ऑर्डर के साथ ओपनिंग बल्लेबाजी की थी. उन्होंने भारत के लिए कुल 39 टेस्ट मैच खेले थे. 39 टेस्ट मैचों में मनोज प्रभाकर ने कुल 32.65 की औसत से 1600 रन बनाए थे. मनोज प्रभाकर का टेस्ट मैचों में एक शतक 120 रन था. मनोज प्रभाकर ने टेस्ट मैचों में कुल 96 विकेट लिए थे.

इसके साथ ही मनोज प्रभाकर ने भारत के लिए 130 एकदिवसीय मैच भी खेले. उन्होंने वनडे में 24.12 की औसत से 1858 रन बनाए थे. वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 106 रहा था. 130 एकदिवसीय मैचों में मनोज प्रभाकर ने कुल 157 विकेट लिए थे.


Share