Breaking News

भाजपा नेता व व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष को चढ़ा आशिकी का भूत उतरा, पत्नी ने पॉश कॉलोनी के फ्लैट में गैर महिला के साथ पकड़ा।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- ऊधमसिंह नगर जनपद के भाजपा नेता व व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष को आशिकी करना भारी पड़ गया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष की पत्नी ने रुद्रपुर की एक पॉश कॉलोनी के फ्लैट में किसी गैर महिला के साथ अपने पति को पकड़ा जहां नेता की पत्नी ने हंगामा भी काटा” हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां शिकायतकर्ता महिला और उसके पति को थाने ले जाया गया।

 

पूरा मामला रुद्रपुर के नैनीताल हाइवे स्थित पॉश कॉलोनी मेट्रोपोलिस के एक फ्लैट टावर का है जहां किच्छा के भाजपा नेता व पार्टी उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला को रात उनकी ही पत्नी ने आशिकी करते हुए मेट्रोपोलिस के रहने वाली महिला के फ्लैट पर रंगे हाथों पकड़ लिया” महिला को लंबे समय से शक था कि उसके पति नितिन फुटेला का किसी और महिला के साथ अवैध संबंध है” इसी सत्य आधार पर महिला बीते साल भी अपने पति नितिन फुटेला को उक्त महिला के साथ पकड़ चुकी है और कई महीने तक वह अपने मायके में रही” संभ्रांत लोगों के द्वारा की गई पंचायत के बाद नितिन फुटेला की पत्नी फिर वापस अपने पति के साथ रहने लगी थी लेकिन नितिन फुटेला फिर भी नहीं माने और लगातार अपनी हरकतों पर हम आधा रहे जिसके चलते बीती रात नितिन फुटेला की पत्नी ने मेट्रो पुलिस के फ्लैट में जाकर दोनों को एक साथ पकड़ा और शिकायत पुलिस को की लेकिन दोनों ही बालिक होने के चलते पुलिस ने अब तक उक्त प्रकरण में किसी तरह की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की है लेकिन इस घटना के बाद लगातार शहर में यह चर्चा का विषय बनी हुई है।

Rajeev Chawla


Share