Breaking News

*”बंदूक की नोक पर महिला डांसरों का अपहरण” पहले जबरन नचवाया फिर की दरिंदगी।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- बदमाशों ने फायरिंग कर दो महिला डांसरों का किडनैप कर लिया. उनसे जबरन डांस कराया गया. बदमाशों ने डांसरों के साथ छेड़खानी की. पुलिस ने दोनों डांसरों को बदमाशों के कब्जे से छुडाया. 6 बदमाशों को हिरासत में लिया गया है. इस बीच पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बंदूक की नोक पर दो महिला डांसरों को किडनैप कर लिया. तीन राउंड फायर कर लग्जरी गाड़ी से आए 8-9 बदमाश उन्हें बर्थडे पार्टी में नचाने के लिए अपहरण कर ले गए. उनसे जबरन डांस कराया गया. नशे में धुत्त बदमाश उनके साथ छेड़खानी करते रहे. आर्केस्ट्रा संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापा मारकर दोनों अगवा युवतियों को बरामद किया. वहीं 6 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें दो बदमाशों को मुठभेड़ में दबोचा है, पुलिस के आने की भनक लगते ही दो बदमाश मौके से फरार हो गए. उनके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया. पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ कर दबोच लिया. दोनों बदमाश घायल हुए हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई हथियार और नेपाली करेंसी बरामद की है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

फायरिंग कर महिला डांसरों को किया किडनैप

मामला जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के गोबरही चौराहे का है. यहां स्थित राखी ऑर्केस्ट्रा पर कई महिला डांसर्स का काम करती हैं. बीती 8 सितंबर की रात 2 फॉर्च्यूनर गाड़ियां ऑर्केस्ट्रा ऑफिस पर आकर करती हैं. उनमें सवार 8 से 9 युवक महिला डांसरों को बर्थडे पार्टी में नाचने के लिए साथ ले जाने को कहते हैं. डांसर लड़कियां रात अधिक होने की वजह से उनके साथ जाने के लिए मना कर देती हैं. इस पर गुस्साए युवकों ने वहां फायरिंग कर दहशत फैला दी. गोली चलने पर वहां अफरा-तफरी मच गई. गाड़ी में आए बदमाश दो डांसर लड़कियों को जबरन अगवा कर ले गए।

दोनों डांसरों को बदमाश अपहरण कर गांव कप्तानगंज में ले गए. उन्होंने शराब के नशे में धुत्त होकर उनसे जबरन डांस कराया. उनके साथ छेड़खानी की गई. आर्केस्ट्रा संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कप्तानगंज में छापा मार दिया. मौके से दोनों महिला डांसरों को बरामद कर लिया गया. पुलिस को देख दो बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. भागे गए दोनों बदमाश मुख्य आरोपी थे. पुलिस ने उन पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया.

एसपी संतोष मिश्रा के आदेश पर इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. फरार आरोपी आदित्य साहनी और निसार अंसारी से देर रात रामकोला थाना क्षेत्र के ही परोरहा गांव के समीप मुठभेड़ हो गई. दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की. बचाव में की गई पुलिस फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.


Share