Breaking News

ब्याज माफिया की चक्रवृद्धि ब्याज ने ले ली ज्वेलर्स दंपति की जान” गंगा जी में कूद कर किया बब्बर दम्पत्ति ने सुसाइड” जानिए पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड के हरिद्वार में UP के सहारनपुर के साईं ज्वेलर्स के स्वामी सौरभ बब्बर ने कर्ज के चलते पत्नि मोना सहित गंगा में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले ऑन the स्पॉट सेल्फी भी ली। उसे दोस्तों को व्हाट्सअप पर सेंड किया। इसके बाद दोनों कूद गए। सुसाइड नोट में साफ लिखा कि कर्ज बहुत ज्यादा हो चुका था। इसलिए दोनों जान दे रहे है। सौरभ का शव बरामद हो गया है। मोना की लाश की तलाश जारी है।

समाज को अपने आसपास ऐसे ही लोगो को ध्यानपूर्वक संज्ञान लेकर मदद करनी चाहिए।

Khabar Padtal Bureau


Share