Breaking News

*दर्दनाक” कार की चपेट में आकर 8 साल के बच्चे की मौत, अपनी नानी के घर जा रहा था मासूम।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता से अपनी नानी के घर जा रहे एक मासूम बच्चे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, बता दें कि नानकमत्ता से अपनी मां के साथ अपनी नानी के घर टनकपुर जा रहा था, तभी कार की चपेट में आने से एक आठ वर्षीय बालक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे तत्काल उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया, वहीं बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से भागे कार चालक को बनबसा से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.वहीं मृतक बच्चे के मामा की तहरीर पर आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मृतक बच्चा अपने परिवार में एकलौता पुत्र था, वहीं मृतक के पिता दिल्ली में कार्यरत बताये जा रहे हैं. घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।

 

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share