ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के दिनेशपुर में लगातार युवाओं द्वारा आत्महत्या करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं एक और युवा ने अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया बता दें की पहले तो किशोर ने अपनी हाथ की नस काटी और जब नहीं मरा तो उसने फांसी लगा ली।
आपको बता दे दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर गांव के एक नाबालिक लड़के ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर लिया, पहले तो नवयुवक ने अपने हाथ की नस काटी उसके बाद फांसी पर लटक कर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया। जानकारी के मुताबिक मृतक 17 वर्षीय अपने परिवार का इकलौता वारिस था और पास ही के एक गांव के एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक के पिता ने बताया कि कल देर शाम उसका पुत्र किसी बात को लेकर के परेशान था और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया इसके बाद सुबह आकर जब परिवार के लोगों ने दरवाजा खोला तो मृतक फांसी पर लटका हुआ मिला। मौके पर पहुंची दिनेशपुर पुलिस की टीम ने सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।