Breaking News

नेपाल मूल की रुद्रपुर में रह रही महिलाएं हल्द्वानी में गिरफ्तार” तलाशी अभियान के दौरान हुई कार्यवाही में गिरफ़्तार

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- नैनीताल पुलिस स्पा सेंटर में चलाए जा रहे अनैतिक देह व्यापार का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।।।

आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र नैनीताल जिले में सभी होटल रिजॉर्ट में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा हर संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सभी थाना/एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में स्थित होटल, स्पा सेंटरों, रिजॉर्ट में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली की नैनीताल रोड़ स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार रात नैनीताल रोड़ स्थित गोल्ड स्पा सेंटर में दबिश दी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर से अनैतिक गतिविधियों में लिप्त तीन युवक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है

 

वही मौके पर हल्द्वानी तहसीलदार सचिन कुमार की मौजूदगी में गोल्ड स्पा सेंटर को सील कर दिया गया है। स्पा सेंटर का संचालक फाजिल जो कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का संचालन कर रहा था वह मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अब तक की पुलिस जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि देह व्यापार में लिप्त तीनों महिलाएं नेपाली मूल की है जिनके सत्यापन की पुलिस कार्यवाही कर रही है।


Share