Breaking News

*Big Breaking” नैनीताल पुलिस ने Haldwani हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से किया गिरफ्तार, पूछताछ शुरू; हिरासत में 60 से ज्यादा लोग…*

Share

उत्तराखंड” से बड़ी खबर सामने आ रही है, आपको बता दें की हल्द्वानी में बवाल कराने के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उसे हल्द्वानी लाने के बाद पूछताछ की जा रही है। अब तक सपा नेता के भाई समेत पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। संवेदनशील इलाके को चारों ओर से अर्द्धसैनिक बलों के साथ ही पुलिस और पीएसी ने घेर रखा है…

सूत्रों के मुताबिक हल्द्वानी के बनभूलपुरा में मलिक के बगीचे में अतिक्रमण हटान के दौरान हुए बवाल के मास्टरमाइंड बताए जा रहे अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तारी किया है, वहीं, पुलिस अभी तक धरपकड़ करते हुए 60 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है। सर्च ऑपरेशन चलाकर दो निर्वतमान पार्षद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक को भी आज पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

जमीन की देखरेख करते-करते मलिक बन बैठा मालिक

जिस भूमि पर विवाद चल रहा है। उस जमीन पर कई पेच हैं। जमीन किसी और को कृषि कार्य के लिए मिलती है। इसे किसी और को बेचा जाता है। बाद में जमीन अब्दुल मलिक के पिता को उपहार में मिल गई। इसके बाद ये जमीन मलिक के पास आ जाती है। बनभूलपुरा क्षेत्र में रहने वालों का दावा है कि कॉलोनियल सरकार ने मोहम्मद यासीन को वर्ष 1937 में यह जमीन कृषि के लिए लीज पर दी थी। अब्दुल मलिक और सफिया मलिक इस संपत्ति की देखरेख कर रहे थे। सफिया मलिक के वकील ने नगर निगम के 30 जनवरी को ध्वस्तीकरण संबंधित नोटिस के खिलाफ छह फरवरी को उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

 

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share