![](https://khabarpadtal.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250.jpeg)
ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर नगर के वार्ड नंबर 4 में एक सभासद द्वारा अपने निजी खेत में जाने के लिए सरकारी धन से पुलिया निर्माण की शिकायत पर एसडीएम आसिमा गोयल ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत ईओ दीपक शर्मा से जरूरी जानकारी लेकर मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
वार्ड नंबर 4 के निवासी ध्रुव कुमार वैद्य ने सीएम पोर्टल और जिलाधिकारी को शिकायत दी थी कि सभासद ने अपने खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने के लिए 1.80 लाख रुपये की लागत से नगर पंचायत द्वारा पुलिया का निर्माण करवाया। उन्होंने इसे सरकारी धन का दुरुपयोग बताते हुए कार्रवाई की मांग की।
निरीक्षण के दौरान:
एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर शिकायकर्ता ध्रुव कुमार और ईओ दीपक शर्मा से जानकारी ली। उन्होंने मामले की गहराई से जांच के लिए कमेटी गठित करने और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
शिकायकर्ता का पक्ष:
ध्रुव कुमार ने कहा कि वे लंबे समय से इस मामले की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी इसे बस्ती के लाभ के लिए बनाई गई पुलिया बताकर टालते रहे। उनका आरोप है कि यह पुलिया केवल सभासद के निजी लाभ के लिए बनाई गई है।
नगर पंचायत एक्ट 1916 की धारा 40 और 82 के तहत, नगर पंचायत अध्यक्ष या सभासद सरकारी धन का उपयोग निजी लाभ के लिए नहीं कर सकते। शिकायतकर्ता का कहना है कि संबंधित सभासद ने इस अधिनियम का उल्लंघन किया है।
एसडीएम ने मौके पर जांच के आदेश दिए हैं, और अब इस मामले में जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।