ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– नैनीताल में इस बार नववर्ष के जश्न को खास बनाने के लिए होटल्स और रिसॉर्ट्स ने कमर कस ली है. शहर के 90 प्रतिशत होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है और पर्यटकों को लुभाने के लिए आकर्षक पैकेज दिए जा रहे हैं।
होटल जीएम नरेश गुप्ता ने कहा कि “इस साल हमने कुमाऊनी लोक संगीत और लाइव म्यूजिक जैसे विशेष आकर्षणों को जोड़ा है, ताकि पर्यटकों का अनुभव यादगार बने.”
रेशमा भल्ला का लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस, स्वादिष्ट व्यंजन, और गाला डिनर इस जश्न का मुख्य आकर्षण रहेगा. नैनी रिट्रीट और होटल शेरवानी हिलटॉप जैसे प्रतिष्ठित होटलों में म्यूजिकल पार्टियों और मनोरंजन कार्यक्रमों की खास व्यवस्था की गई है, वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन अलर्ट मोड में है. माल रोड पर पुलिस द्वारा सैग्वे स्कूटर के माध्यम से लगातार गश्त की जा रही है और यातायात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, तो सरोवर नगरी नैनीताल में नववर्ष का जश्न इस बार और भी खास होने जा रहा है. अगर आप भी इस खूबसूरत वादियों में नया साल मनाने की योजना बना रहे हैं, तो जल्दी करें, क्योंकि होटलों की बुकिंग तेजी से फुल हो रही है।