Breaking News

*उधमसिंहनगर जिले में फिर मची दहशत” पति ने सोती हुई पत्नी को फावड़े से काट डाला, हत्या की वजह कर देगी हैरान।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर में महिलाओं के साथ अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे और रोजाना कोई न कोई महिला रेप, हत्या का शिकार हो रहीं है एक और मामला उधमसिंहनगर जिले के खटीमा से सामने आया है।

बता दें की पीलीभीत रोड पर स्थित भुजिया नंबर तीन में एक व्यक्ति ने शक की आशंका के चलते रात्रि में सोती हुई पत्नी के गले पर फावड़े से वार कर दी है। सूचना पर घर पहुंचे बेटे ने पुलिस को सूचना दी। जिसपर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। इधर बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस को सौंपी तहरीर में भुजिया नंबर तीन निवासी नरेंद्र सिंह ने कहा है कि शनिवार रात्रि जब वह ईस्टर फैक्ट्री में काम पर था तो रात्रि 12 बजे उसकी पत्नी पिंकी ने फोन किया कि तुम तत्काल घर आ जाओ बढ़ी घटना हो गई है। यह भी कहा है कि वह घर पहुंचा तो देखा कि उसकी मां आशा देवी (50) बिस्तर पर पड़ी है उसकी गर्दन कटी थी।

जिसपर उसकी पत्नी ने बताया कि रात्रि में करीब साढ़े 11 बजे उसके पिता मेघनाथ ने अपनी पत्नी की सोते समय फावड़े से वार कर हत्या कर दी है। नरेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने मेघनाथ पुत्र गुलाब राम मूल पता ग्राम बमरौली थाना बिलसण्डा तहसील बिसलपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। नरेंद्र ने बताया कि उसके पिता मेघनाथ मां पर पहले से ही शक करते थे और इसी को लेकर उन्होंने हत्या कर दी है, पुलिस ने बाद मेघनाथ को गिरफ्तार कर लिया है। इधर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री थे। जिनमें छोटे बेटे की एक साल पहले मौत हो चुकी है। जिसका शव पास के ही नाले के पास से पुलिस ने बरामद किया था।

प्रकाश सिंह दानू, कोतवाल, खटीमा ने कहा की हत्यारोपी अपनी पत्नी पर शक करता था। अक्सर वह इस बात को कहता था कि उसकी पत्नी कहीं चली जाएगी। शक के कारण आरोपी ने हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share