Breaking News

विधायक तिलकराज बेहड़ ने कार्यकर्ताओं से की अपील, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन लाल खेड़ा को जिताने के लिए जुटें।

Share

रुद्रपुर: कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होने और कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में कांग्रेस ने मोहन खेड़ा को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूरी ताकत और एकजुटता के साथ चुनाव में जुटें।

 

भ्रष्टाचार और नजूल नीति पर सरकार को घेरा

 

बेहड़ ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि नजूल नीति के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है। अगर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में बनाई गई नजूल नीति को लागू किया जाता और उसमें कोई बदलाव न किया जाता, तो आज छोटे दुकानदारों और नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक मिल गया होता।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार नजूल के नाम पर जनता को बेवकूफ बना रही है। यहां तक कि नजूल भूमि पर बसे लोगों को चुनाव लड़ने का मौका तक नहीं दिया जा रहा है।

 

प्रीपेड मीटर और बिजली विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

 

प्रीपेड मीटर के मुद्दे पर बेहड़ ने सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर लगाकर जनता को लूटा जा रहा है। इस योजना के तहत बिजली विभाग में करोड़ों का घोटाला हुआ है। बेहड़ ने कहा कि प्रीपेड मीटर का काम अडानी को देकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह गरीबों का हक छीनकर पूंजीपतियों को दे रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी हाल में प्रीपेड मीटर लगाने नहीं दिए जाएंगे और गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

 

जमीनों पर बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का आरोप

 

बेहड़ ने कहा कि नजूल की भूमि पर बसे लोगों के बिजली कनेक्शन रोककर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है। फाजलपुर और अन्य इलाकों की जमीनों को सीलिंग के नाम पर बिल्डरों को सौंपा जा रहा है। उन्होंने इसे गरीबों और छोटे व्यापारियों के साथ अन्याय बताया।

 

चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाने का वादा

 

बेहड़ ने कार्यकर्ताओं से सभी मतभेद भुलाकर कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वे स्वयं 10 जनवरी के बाद चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि रुद्रपुर, गदरपुर, लालपुर और अन्य क्षेत्रों में पार्टी जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

 

कार्यकर्ताओं से की एकजुटता की अपील

बेहड़ ने कहा कि यह समय कांग्रेस की मजबूती और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करने का है। सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए काम करें।


Share