Breaking News

*काम की ख़बर…NHAI का फास्टैग पर बड़ा फैसला, अब पेटीएम से रिचार्ज नहीं होगा Fastag…*

Share

आरबीआई से बड़ा झटका मिलने के बाद अब पेटीएम को एक और बड़ा झटका लगा है, आपको बता दें की नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया NHAI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ा फैसला लिया है की टोल कलेक्शन युनिट भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (आईएचएमसीएल) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फास्टैग सर्विस के लिए ऑथराइज्ड बैंकों की लिस्ट से बाहर कर दिया है. हाईवे से होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है….पेटीएम की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. RBI के एक्शन के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया NHAI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर बड़ा फैसला लिया है. NHAI ने फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें अलर्ट जारी कर लेागों से NHAI में लिस्टेड बैंकों से फास्टैग खरीदने का आग्रह किया है. यानी जिन यूजर्स के पास पेटीएम फास्टैग था, उन्हें नया फास्टैग लेना होगा. बता दें, अब फास्टैग जारी करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिस्टेड बैंक नहीं रह गया है. IHMCL ने 32 बैंकों की लिस्ट जारी की है, जहां से यूजर्स अपने लिए फास्टैग खरीद सकते हैं।

नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि बिना किसी झंझट के फास्टैग के साथ ट्रैवल करें. केवल नीचे दिए गए बैंकों से ही अपना फास्टैग खरीदें. इस लिस्ट में कुछ 32 बैंकों का नाम जारी किया गया है, जिसमें पेटीएम नहीं है।

29 फरवरी से बेकार हो जाएंगे ये फास्टैग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के फास्टैग जारी करने वाले अधिकृत बैंकों की लिस्ट से बाहर होने से इसके करीब 2 करोड़ यूजर्स पर असर पड़ेगा. इन यूजर्स को अब नया फास्टैग लेना होगा. पेटीएम का फास्टैग अब 29 फरवरी के बाद रिचार्ज नहीं हो पाएगा. ऐसे में इसके यूजर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक, 29 फरवरी के बाद पेटीएम फास्टैग में सिर्फ रिचार्ज करना संभव नहीं होगा. अगर आपके वॉलेट में पहले से पैसे ऐड हैं तो 29 फरवरी के बाद भी आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आपके पास ये भी ऑप्शन है कि आप अपने पेटीएम फास्टैग को बंद करा दें और उसकी जगह पर किसी दूसरे बैंक से नया फास्टैग इश्यू करा लें।

 

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share