Breaking News

*”दिल्ली कूच की तैयारी में किसान” जानिए क्या है किसानों की 7 मांग।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अपनी मांगों को लेकर किसानों का एक बार फिर आंदोलन शुरू हो गया है, बता दें कि किसान दिल्ली कूच करने की तैयारी में हैं।

भारतीय किसान परिषद (BKP) समेत कई किसान संगठन नए कृषि कानूनों के तहत उचित मुआवजा और लाभ की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। BKP का मार्च 2 दिसंबरयानी आज से नोएडा से शुरू होगा, जबकि अन्य संगठन 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे। पंजाब-हरियाणा सीमा पर मौजूद किसान भी इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। किसानों की मुख्य मांगों में MSP की गारंटी, कर्ज माफी, पेंशन, पिछले विरोध प्रदर्शनों के दौरान दर्ज पुलिस केस वापस लेना और 2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों को न्याय दिलाना शामिल है।

 

कानूनी गारंटी वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)

➤कृषि ऋण माफ

➤किसानों और कृषि मजदूरों के लिए पेंशन

➤पिछले विरोध प्रदर्शनों के दौरान दर्ज किए गए पुलिस मामलों को वापस लेना

➤2021 के लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए न्याय

➤भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 को बहाल करना

➤2020-21 के विरोध प्रदर्शनों के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा

Khabar Padtal Bureau


Share