Breaking News

*Big Breaking” जिले में दिन दहाड़े 13 साली की बच्ची को युवक ने मारी गोली।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले से फायरिंग की एक और घटना सामने आई है, जहां एक 13 साल की बच्ची को दिन दहाड़े गोली मार दी गई, हालाकि गोली बच्ची के हाथ पर लगी है जिसका उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक घटना किच्छा के सिरौली ग्राम की है जहां 13 साल की बच्ची को एक युवक ने गोली मारी दी। गोली हाथ में आरपार हुई। घायल लड़की को सीएससी में भर्ती कराया गया। आरोपी पड़ोस का ही रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी बच्ची के पड़ोस का ही रहने वाला है और कहा जा रहा है की उसने पहले घर का दरवाजा खटखटाया और फिर बच्ची को गोली मार दी, फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share