Breaking News

*रूद्रपुर” समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर किया पौधरोपण।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 51 वें जन्म दिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर में जगह- जगह पर पौधरोपण किया। जिसका नेतृ‌त्व छात्र सभा उत्तराखण्ड समाजवादी पार्टी ओसियन यादव व किसान नेता तेजेन्द्र विर्क के द्वारा किया गया।

इं० ओसियन यादव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गरीबों और मजलूमों के मसीहा हैं।

इस अवसर यह समाजवादी पार्टी की महिला सभा राष्ट्रीय सचिव प्रज्ञा चौधरी, समाजवादी छात्र सभा के पंकज कुमार, राहुल सिंह, आशीष यादव, सन्नी गुप्ता, राकेश चौधरी B.D.C. कीरतपुर रुपेन्द्रप्रताप सिंह, अभय प्रताप सिह, प्रवीन यादव, अमित सिंह शुभम सिंह मौजूद थे।

 

Khabar Padtal Bureau


Share