Breaking News

BJP” की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने लगाया जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व उनके बेटे पर संगीन आरोप, बोलीं:-“मेरे साथ की गई मारपीट, घेरा गया रास्ता” रो-रोकर सुनाई आपबीती; पढ़िए पूरा मामला..”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:-इन दिनों सोशल मीडिया पर बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष आदेश चौधरी के कुछ वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि महिला नेत्री ने थाने के अंदर से सोशल मीडिया लाइव किया था और रोते हुए अपनी आपबीती सुनाई थी, चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं..”

दरअसल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का ये पूरा मामला है जहां मुरादाबाद की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी वीडियो में उनके साथ हुई मारपीट का आरोप जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व उनके बेटे पर लगा रही हैं। साथ ही साथ थाने में उनकी सुनवाई न करने का आरोप भी उन्होंने लगाया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ ही जिला सहकारी बैंक से धोखाधड़ी करके पैसे निकालने की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का यह भी कहना है कि उसने महिला के शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फेसबुक पर लाइव आकर किया वीडियो शेयर

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आदेश चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो 4 दिन पुराना है. आदेश चौधरी ने अपने फ़ेसबुक एकाउंट पर लाइव आकर यह वीडियो अपलोड की है. इस वीडियो में महिला ने आरोप लगाया है कि उनका रास्ता रोककर विजयभान सिंह और उनके बेटे कपिल मलिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट किया है. उन्होंने कॉल करके पुलिस को बुलाया. जब उन्हें कोई मदद नहीं मिली तो वह थाने पर भी गई. थाने जाने पर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई।

वहीं एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि उन्हें यह वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है. इसकी जानकारी होने के बाद उन्होंने जब जांच की तो पता चला कि महिला के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर थाना सिविल लाइंस पर तहरीर के आधार पर धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें जिला सहकारी बैंक से धोखाधड़ी करके पैसा निकालने का प्रयास का आरोप है लगाया गया है. एसपी सिटी ने कहा कि महिला की ओर से लगाए जा रहे आरोप की भी जांच की जा रही है।

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share