Breaking News

Video:-“उत्तराखंड की सिंघम पुलिस” महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने के लिए AIIMS की तीसरी मंजिल पर गाड़ी दौड़ाकर पहुंची पुलिस; नजारा देख हर कोई हैरान…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– पूरे उत्तराखंड में चर्चा में रहा ऋषिकेश एम्स में महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ के मामले में उत्तराखंड की ऋषिकेश पुलिस का सिंघम अवतार देखने को मिला जहां पुलिस अस्पताल की तीसरी मंजिल से गाड़ी में गई और आरोपी को खींचकर लेकर आई, एम्स का ये नजारा देख कर हर किसी के होश उड़ गए…

एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग ऑफिसर द्वारा महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के मामले में शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं, आरोपी डॉक्टर को पकड़ने के लिए पुलिस ने फिल्मी अंदाज में इमरजेंसी में जीप दौड़ा दी. पुलिस की इस कार्रवाई का यह वीडियो खूब चर्चा में है।

एम्स की तीसरी मंजिल पर जीप लेकर चढ़ी पुलिस

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक एम्स ऋषिकेश में कार्यरत एक महिला डॉक्टर ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 19 मई की शाम को ऑपरेशन थिएटर में नर्सिंग ऑफिसर ने उनके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. विरोध करने पर भी वह अपनी हरकत से बाज नहीं आया. रात को उसने व्हाट्सएप के माध्यम से आपत्तिजनक मैसेज सेंड किया, जिससे वह काफी आहत हुईं।

मामला अन्य डॉक्टरों को पता चला तो एम्स में डॉक्टरों ने हड़ताल करते हुए हंगामा कर दिया. पुलिस ने किसी तरह डॉक्टरों के हंगामे को शांत कराया. कार्रवाई करने का भरोसा दिया. कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी नर्सिंग ऑफिसर को हिरासत ने ले लिया. पुलिस ने मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

आरोपी को पकड़कर ले गई पुलिस

डॉक्टरों में आक्रोश को देखते हुए पुलिस आरोपी पकड़ने के लिए अपनी गाड़ी को तीसरे मंजिल पर रैंप के माध्यम से ले गई. आरोपी को हिरासत में लेकर इमरजेंसी से होते हुए बाकायदा मरीजों के बेड को खिसकाकर जीप को बाहर निकाला गया और पुलिस आरोपी को कोतवाली ले गई. पुलिस के द्वारा अस्पताल के इमरजेंसी से होकर बाहर आते हुए गाड़ी की वीडियो लोगों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share