Breaking News

*दर्दनाक” अचानक हुई UKG की छात्रा स्कूल में बेहोश, अस्पताल में हो गई मौत; जानिए पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- स्कूल में अचानक 5 साल की मासूम बच्ची बेहोश हो गई जिसके बाद से आनन फानन में हॉस्पिटल लेकर जहां उसकी मौत हो गई, घटना से हर कोई हैरान हैं।

उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है जहां स्कूल में 5 साल की बच्ची अचानक सीने में दर्द हुआ और बेसुध होकर जमीन पर गिर गई. स्कूल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना बच्ची के घरवालों को दी. परिजन तत्काल बच्ची को अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई. घरवालों का कहना है कि बच्ची की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

बच्ची का नाम इफ्फत है. वह शनिवार को स्कूल गई थी. लेकिन जब स्कूल की छुट्टी हुई तो तो उस वक्त उसकी तबीयत बिगड़ गई. वह बेसुध होकर जमीन पर गिर गई. स्कूल प्रबंधन की सूचना पर परिजन तत्काल वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, यहां से डॉक्टरों ने बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहां बच्ची की मौत हो गई.

यूकेजी की छात्रा बच्ची

बच्ची अमरोहा के हसनपुर के सकरगढ़ी गांव की रहने वाली थी. उसके पिता का नाम तनवीर अहमद है. घरवालों ने बताया कि वह यूकेजी की छात्रा थी. वह सुबह तक बिल्कुल ठीक थी. लेकिन अचानक उनके पास स्कूल के एक टीचर का कॉल आया. टीचर ने उन्हें बताया कि बच्ची की तबीयत बिगड़ गई है, जल्द ही अस्पताल आ जाइए. इसके बाद वह तत्काल स्कूल गए.स्कूल जाकर देखा तो बच्ची बेसुध हाल में थी.

बच्ची की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है. वहीं, इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट अटैक मौत का एक कारण हो सकता है. लेकिन असली वजह जांच के बाद ही पता चलेगा. हो सकता है कि बच्ची को पहले से कोई बीमारी हो. इस घटना के बाद से स्कूल प्रबंधन भी हैरान है.

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Khabar Padtal Bureau


Share