Breaking News

*UdhamSinghNagar” दो जुड़वा भाइयों को डंडे से बेरहमी से पीटने का शिक्षक पर आरोप, शिकायत दर्ज; पढ़िए पूरा मामला…*

Share

UdhamSinghNagar” जिले के एक स्कूल में दो भाइयों को डंडे से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है, बता दें की आरोप एक शिक्षक पर लगा है…बता दें की शक्तिफर्म के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रूदपुर के एक शिक्षक पर दो छात्रों को डंडों से बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जुड़वा भाइयों के परिजनों ने पुलिस और बीईओ को शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

बैकुंठपुर निवासी शंकर सरकार ने बीईओ और चौकी पुलिस को शिकायती पत्र सौंपे। कहा कि गत शनिवार को कक्षा नौ में अध्ययनरत उनके दो जुड़वा पुत्रों उद्धव सरकार और विवेकानंद सरकार विद्यालय में कुछ देर से पहुंचे।

आरोप है कि इससे गुस्साए एक शिक्षक ने उनके दोनों पुत्रों को डंडे से बुरी तरह से पीट दिया और अभद्रता की। दोनों की पीठ पर कई जगह चोट के निशान भी बन गए। रात को दर्द से कराहने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई।

पिता ने आरोप लगाया कि उक्त शिक्षक ने इससे पूर्व भी कई छात्रों के साथ बुरी तरह से पीटा है।

बीईओ तरुण पंत ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। प्रधानाचार्य और शिक्षक से घटना की जानकारी लेकर जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share