Breaking News

उधमसिंहनगर:- खेत में पानी लगाने गए व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से हुई मौत 

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिले के गदरपुर में शनिवार को सुबह खेत में पानी लगाने गए व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई सूचना मिलने पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

प्राप्त जानकारी के अनुसार सकेनियां निवासी दाताराम पुत्र रामचंद उम्र 32 वर्ष अपने खेत में सुबह सब्जी को पानी लगाने गया था जहा पानी लगाते हुए खेत मे लगी समर सेवल की तार को जोड़ते समय विधुत तार की चपेट में आने से दाताराम की मौत हो गई मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया दाताराम के तीन बच्चे 2 लड़किया और 1 लड़का है वही चौकी इंचार्ज सकेनिया नरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें घटना की कोई जानकारी नहीं मिली।

Khabar Padtal Bureau


Share