Breaking News

*ब्लॉक प्रमुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायक कापड़ी पर लगाए गंभीर आरोप* 

Share

खटीमा:- ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी ने प्रेस वार्ता कर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी के कार्यकाल की विफलताओं पर प्रकाश डाला। नामधारी ने कहा कि विधायक कापड़ी अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए बार-बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों की नकारात्मक छवि बनाने की कोशिश करते रहते हैं। क्षेत्र की जनता के बीच ना जाकर विधायक कापड़ी ने धरना प्रदर्शन को अपनी साप्ताहिक दिनचर्या बना रखा है। शायद वह धरना मंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। वही इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि विधायक कापड़ी अपने द्वारा चुनाव से पूर्व की गई घोषणाओं को पूरा करने में विफल रहे हैं। और अपनी विफलता को छुपाने के लिए बार-बार सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर उंगली उठाने एवं मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने का कार्य करते रहे हैं। जो कि उनको शोभा नहीं देता है हम चाहते हैं विधायक अपनी कार्य शैली को बदल जनता की समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करें ना की जुमलेबाजी कर जनता को गुमराह करें। इस प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष जीवन धामी, नगर महामंत्री मनोज बादवा, जिला महामंत्री सतीश गोयल, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी आदि उपस्थित रहे।


Share