Breaking News

“सड़क दुर्घटना का शिकार हुए दो पुलिस अधिकारी” रुद्रपुर थाने की महिला SI की मौत; दूसरे अधिकारी की हालत गंभीर…

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- “विभागीय हिंदी का पेपर देकर लौट रहे दो पुलिस पदाधिकारी सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें रुद्रपुर थाने की महिला SI की मौत हो गई, वही दूसरा पुलिसकर्मी घायल है, बता दें की सड़क दुर्घटना में मृतक पुलिसकर्मी की पहचान रूद्रपुर थाना में पदस्थापित सुरभि पांडे के रूप में हुई है. वहीं धीरज पांडे की हालत गंभीर है…” बता दें की ये घटना बिहार के मधुबनी जिले की है जहां रविवार की देर रात विभागीय हिंदी की परीक्षा देकर लौट रहे झंझारपुर अनुमंडल थाना के दो पुलिस पदाधिकारी की सड़क दुर्घटना हो गई. इस दुर्घटना में एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा है. घायल धीरज पांडे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं जबकि सुरभि पांडे की मौत हो गई है. झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार ने सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है।

घायल पुलिस अधिकारी को किया गया रेफर

घटना झंझारपुर के मोहना के समीप एनएच 27 की है जहां रविवार की देर रात को अज्ञात वाहन ने पुलिस अधिकारी को ठोकर मार दी. हादसे में पीएसआई सुरभि पांडे और पीएसआई धीरज पांडे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल दोनों अधिकारियों को लाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया, गंभीर हालत देखते हुए पीएसआई धीरज पांडे को मेदांता अस्पताल पटना भेज दिया गया. वहीं, इलाज के दौरान सुरभि पांडे की मौत हो गई।

पुलिस महकमे में शोक की लहर

सुरभि पांडे मधुबनी जिला के रूद्रपुर थाना में पदस्थापित थीं. वह बिहारशरीफ की रहने वाली थीं. दोनों में से किसी भी पुलिस अधिकारी की शादी नहीं हुई थी. वहीं, धीरज पांडे झंझारपुर थाना में पदस्थापित थे और गया जिला के रहने वाले हैं. मिली जानकारी के अनुसार पीएसआई धीरज पांडे का इलाज जारी है, झंझारपुर के डीएसपी पवन कुमार ने सड़क दुर्घटना में मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि धीरज पांडे रूद्रपुर छोड़ने जा रहे थे. घटना देर रात की है. घटना के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर है।

रिपोर्ट:- साक्षी सक्सेना 


Share