Breaking News

“शादी की खुशियां बनीं दु:ख की कहानी, अंगीठी के धुएं ने छीन ली दंपति की जान”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- अंगीठी के धुएं से दम घुटने से दंपति की मौत हो गई, ऐसे कई मामले पहले भी आ चुके हैं बता दें कि टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित ग्राम द्वारी-थापला में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे दंपति की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। यह हादसा शादी की खुशियों को मातम में बदलने का कारण बन गया।

ग्राम द्वारी-थापला की ग्राम प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि ग्राम निवासी मदन मोहन सेमवाल और उनकी पत्नी शादी समारोह में शामिल होने के लिए घनसाली बाजार से आए थे। बीती रात करीब 11 बजे, वे खाना खाने के बाद अंगीठी से आग सेंक रहे थे और ठंड से बचने के लिए कमरे में दरवाजा बंद कर सो गए।

ग्राम प्रशासक के अनुसार, अंगीठी से निकलने वाला कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दंपति का दम घुट गया और दोनों की मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह जब उनके पुत्र ने उन्हें जगाने के लिए आवाज लगाई, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद, आसपास के लोग कमरे के बाहर जमा हो गए और दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो दोनों मृत पाए गए।

मदन मोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैंण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। मृतक के परिवार के सदस्य और ग्रामीणों ने मिलकर दाह संस्कार किया। इस दुखद घटना के कारण पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, और विवाह की खुशियां गम में बदल गईं।

 

Khabar Padtal Bureau


Share