Breaking News

अबू धाबी की जेल में बंद यूपी की शहजादी को अगले 24 घंटे में फांसी! परिवार ने लगाई सरकार से गुहार; जानें पूरा मामला।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- दुबई की अलबदावा जेल में बंद उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली शहजादी की फांसी का वक्त तय हो चुका है। अबू धाबी कोर्ट द्वारा मौत की सजा सुनाई जा चुकी है, और अगले 24 घंटे में उसे फांसी दी जा सकती है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं उन्होंने भारत सरकार से बेटी की फांसी रोकने की अपील की है।

अबू धाबी की जेल में बंद यूपी की बेटी शहजादी की जिंदगी का आखिरी दिन हो सकता है। चार महीने के बच्चे की मौत के मामले में दोषी करार दी गई शहजादी को अबू धाबी कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। कल रात जेल प्रशासन ने उसे उसके परिवार से आखिरी बार बात करने का मौका दिया। इस दौरान शहजादी ने परिजनों को दिलासा दिया और उनसे एक खास अपील की। क्या है पूरा मामला, देखिए ये रिपोर्ट।

यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली शहजादी की है। 2021 में उसे आगरा के रहने वाले उजैर ने लग्जरी लाइफ का झांसा देकर अबू धाबी भेजा था, जहां उसे एक दंपति के पास छोड़ दिया गया। शहजादी वहां उनके चार महीने के बच्चे की देखरेख कर रही थी, लेकिन अचानक एक दिन बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद दंपति ने शहजादी पर बच्चे की हत्या का आरोप लगा दिया।

अबू धाबी की अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद उसे दोषी करार दिया और मौत की सजा सुना दी। जेल प्रशासन ने उसकी आखिरी इच्छा पूछी, जिस पर उसने अपने परिजनों से बात करने की ख्वाहिश जताई।

फोन कॉल (शहजादी):

“मुझे अलग कमरे में रखा गया है। जेल का कैप्टन आया था और बताया कि अगले 24 घंटे में मुझे फांसी दे दी जाएगी। मैं बेगुनाह हूं। पापा, आप मेरे लिए कुछ कर सकते हैं तो करिए।”

शहजादी के परिजन लगातार भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। पिता शब्बीर खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से अपील की है कि उनकी बेटी निर्दोष है और उसकी सजा माफ कर दी जाए।

शहजादी के पिता, शब्बीर खान:

“मेरी बेटी को फंसाया गया है। मैंने शासन-प्रशासन से लेकर राष्ट्रपति तक गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। हम सरकार से बस यही चाहते हैं कि मेरी बेटी की फांसी रोकी जाए।”

परिजनों का दावा है कि शहजादी निर्दोष है और उसे फंसाया गया है। इस मामले में आगरा के उजैर और दंपति के खिलाफ बांदा कोर्ट के आदेश पर मानव तस्करी का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। अब देखना होगा कि सरकार इस मामले में कोई दखल देती है या नहीं।

Khabar Padtal Bureau


Share