Breaking News

*तेज रफ्तार का कहर” पूर्व विधायक समेत शिक्षक की मौत।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- भीषण सड़क हादसे में एनसीपी नेता तुकाराम बिरकड़ और शिक्षक राजदत्त मानकर की मौत

महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक तुकाराम बिरकड़ की मौत हो गई। इस हादसे में उनके साथ मौजूद शिक्षक राजदत्त मानकर ने भी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना अकोला एयरपोर्ट के पास शिवर गांव में हुई, जहां एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बिरकड़ की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन सड़क पर चल रही भैंसों से टकरा गया और पलट गया। हादसे की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची MIDC पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी।


Share