Breaking News

*सनसनीखेज मर्डर” आंगन में सो आर्मी रिटायर्ड सूबेदार और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या, इलाके में दहशत; जानें पूरा मामला।*

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- घर के बाहर चारपाई पर सो रहे आर्मी रिटायर्ड सूबेदार और उनकी पत्नी की संदिग्धों ने गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच कर रही है। बता दें की भारतीय सेना से रिटायर्ड सूबेदार महावीर पूनियां और उनकी पत्नी भानवती पूनियां, रोजाना की तरह घर के बाहर ही सो रहे थे. सुबह उनके बेटे नरेंद्र की पत्नी सोनिया ने देखा तो दोनों लहुलूहान हालत में मृत थे. सोनिया ने अपने पति नरेंद्र को उठाया और घटना की जानकारी दी।

राजस्थान के झुंझनू जिले के मंड्रेला में आर्मी से रिटायर सूबेदार और उसकी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पति-पत्नी मंगलवार रात को घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. इस दौरान किसी संदिग्ध व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया. मौके से फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड की टीम सबूत जुटा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि बजावा गांव के रहने वाले सेना से रिटायर्ड सूबेदार 72 वर्षीय महावीर सिंह व उनकी पत्नी भानवती का लहूलुहान शव बुधवार सुबह उनके ही घर में मिला है. दोनों की हत्या गला रेतकर की गई है. मौके पर मंड्रेला व पिलानी थाने की पुलिस टीम है. आसपास के इलाकों की छानबीन की जा रही है।

मंगलवार रात को पति-पत्नी खेत में बने घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. बेटा नरेंद्र पूनिया और उसकी पत्नी सोनिया घर के अंदर सो रहे थे. सोनिया सुबह करीब 6 बजे उठी. वह बाहर गई तो दोनों के शव पड़े मिले. इसके बाद उसने नरेंद्र को जगाया और पुलिस को सूचना दी गई.ग्रामीणों ने बताया कि परिवार की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी. महावीर सिंह के बेटे नरेंद्र पूनिया की मंड्रेला में मोबाइल शॉप है. उनके दो कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी हैं. इनमें से एक अभी निर्माणाधीन है. महावीर सिंह प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं. घटना की जानकारी महावीर सिंह के भाई पवन को दी गई. उनके पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share