Breaking News

रुद्रपुर” लूट के इरादे से युवक को मारी गोली” भागकर बचाई जान” हालात गम्भीर” जिले में अपराध का बढ़ा ग्राफ़।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर शहर कानून और पुलिस प्रशासन के डर से बेखौफ बदमाश दिन दहाड़े फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं एक और मामला रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से सामने आया है, जहां बीजेपी नेता द्वारा अपनी ही पिता की चाकू घोंपकर हत्या की सनसनी तो मची हुई थी साथ ही दिन दहाड़े फायरिंग की घटना भी सामने आई है बता दें की क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों को कुछ युवकों ने लूट के इरादे से रोक लिया। इस दौरान विरोध करने पर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया। जब घायल को उसका साथी अस्पताल ले गया तो आरोपियों ने काफी दूर तक उसका पीछा किया। घायल के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है..

हरपाल सिंह निवासी ग्राम मेघनागला कदीम थाना शहजादनगर जिला रामपुर ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र जीतेन्द्र कुमार रुद्रपुर में रहकर सिडकुल स्थित फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी करके जीवन यापन करता है। 31 मई की रात लगभग 11.30 बजे वह बाइक से अपने गांव के ही साथी पुष्पेन्द्र यादव के ट्रांसपोर्ट से अपने घर की तरफ बाइक से आ रहा था। उसके साथ में प्रियांशु गंगवार निवासी मोहम्मद नगर खुटिया तहसील मिलक जिला रामपुर भी था।

हनुमान धाम स्थित ढाल पर 4-5 लड़के बीच रस्ते में खड़े थे। उन्होंने लूट के इरादे से जीतेन्द्र और प्रियांशु गंगवार को रोकने की कोशिश की और गाली गलौच शुरू कर दी। इस दौरान लड़कों ने जीतेन्द्र पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे जीतेन्द्र के सीने व हाथ में गोली लगी है। प्रियांशु जब जीतेन्द्र को लेकर जिला अस्पताल की तरफ लेकर जाने लगा तो लड़कों ने जीतेन्द्र का घायल अवस्था में भी जान से मारने के इरादे से पुलिस लाइन के गेट तक पीछा किया। जीतेन्द्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल से रैफर किया गया है उसे नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ भारत सिंह ने बताया कि मामले में टीमों को लगाया गया है। आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

Rajeev Chawla


Share