Breaking News

Big News” नामी बिल्डर आत्महत्या मामले के आरोपी गुप्ता बंधुओं पर कोर्ट में पेशी के दौरान फेंकी गई काली स्याही, जमकर हुई नारेबाजी..

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- शनिवार को पुलिस जब गुप्ता बंधुओं को कोर्ट ले जा रही थी तो गुप्ता बंधुओं पर किसी ने काली स्याही फेंककर विरोध जताया। सहारनपुर से लेकर साउथ अफ्रीका तक जिनके नाम का डंका बजाता था, वह गुप्ता बंधु इस वक्त पुलिस की गिरफ्त में हैं. शायद ही लोगों ने कभी ऐसा सोचा होगा कि करोड़ों रुपए के हेलीकॉप्टर में चलने और लग्जरी लाइफ जीने वाले गुप्ता बंधुओं का यह हाल होगा खुद गुप्ता बंधुओं ने नहीं सोचा होगा कि कोई उनके ऊपर काली स्याही फेंक कर अपना विरोध जताएंगे. यह वही गुप्ता बंधु हैं, जिनको कांग्रेस और बीजेपी की सरकारों में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया और भारी सुरक्षा भी मुहैया कराई गई. लेकिन अब इन लोगों को बिल्डर आत्महत्या मामले में जेल और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं…

कोर्ट में पेशी के दौरान नारेबाजी

शनिवार को देहरादून कोर्ट में अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता को जब पुलिस लेकर पहुंची, तो वहां पर खड़े स्वराज दल के तमाम कार्यकर्ताओं ने पहले तो गुप्ता बंधु को देखकर खूब नारेबाजी की. उसके बाद भीड़ में से ही किसी व्यक्ति ने गुप्ता बंधु पर काली स्याही फेंक कर अपना विरोध जताया. जिस वक्त यह सब कुछ हुआ, उस वक्त पुलिस बल भी गुप्ता बंधु के साथ था. राजधानी देहरादून में जब से पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है, तब से वकील हों या राजनीतिक दल इनका भारी विरोध कर रहे हैं।

गुप्ता ब्रदर्स पर दर्ज हुए 6 मामले

पुलिस ने पहले एक मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन 31 मई यानी शुक्रवार शाम तक पुलिस ने गुप्ता बंधुओं के खिलाफ छह मामले दर्ज कर लिए हैं. लगातार पुलिस इनसे जुड़े मामलों की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस किसी भी सूरत में इस मामले को हल्का नहीं पड़ने देना चाहती है. यही कारण है कि सहारनपुर हो या देश के अन्य राज्य सभी जगह से मामलों की जानकारी ली जा रही है. देहरादून पुलिस लगातार सहारनपुर पुलिस के साथ संपर्क बनाकर इनसे जुड़े तमाम मामलों की फाइल भी खुलवा रही है।


Share