Breaking News

दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मिली लाश” जांच में जुटी पुलिस, हत्या या आत्महत्या?? पोस्टमार्टम से खुलेगा राज।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लाश दुकान में मिली, जिससे सनसनी मच गई वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की असली वजह क्या है?? क्या ये हत्या है या फिर आत्महत्या है??

मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कोतवाली नगर क्षेत्र के मोती बाजार में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। युवक की पहचान 20 वर्षीय मदन के रूप में हुई है, जो कोटि कानासर का रहने वाला था और देहरादून के एक होटल में काम करता था, बताया जा रहा है कि टमाटर वाली गली में एक दुकान से मदन का शव बरामद हुआ। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी, मदन उसी दुकान में सोता था। बुधवार सुबह जब उसके साथी उसे जगाने गए, तो वह बेहोशी की हालत में मिला। उसके गले में एक रुमाल लिपटा हुआ था, लेकिन शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस को जांच में पता चला कि मदन एक युवती के संपर्क में था, जो एक माह पहले उसे छोड़कर चली गई थी। इसी वजह से पुलिस कई एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार:

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। इसके अलावा, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा, “फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।”

मृतक के परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


Share