

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब चलती बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और बस अनियंत्रित होकर एक क्लीनिक में जा घुसी। इस दुर्घटना में बस में सवार कुछ यात्री घायल हो गए, लेकिन चालक की समझदारी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डेंटल क्लीनिक में जा घुसी बस
जानकारी के अनुसार, यह बस रुड़की से हरिद्वार की ओर जा रही थी। जैसे ही बस हरिद्वार हाईवे पर मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज के पास पहुंची, चालक की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। चालक ने बस को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन बस साइड में बने एक डेंटल क्लीनिक में घुस गई।
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में सवार कई यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान
डेंटल क्लीनिक के डॉक्टर संदीप सिंह ने बताया, “मैं क्लीनिक के अंदर बैठा हुआ था, तभी अचानक तेज आवाज आई। जब मैंने बाहर आकर देखा तो बस क्लीनिक के बाहरी हिस्से में घुसी हुई थी। यह हादसा बस चालक को चक्कर आने के कारण हुआ।”
पुलिस ने बस को घटनास्थल से हटवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।