Breaking News

“कांग्रेस को वोट देने नहीं आए लोग, इसलिए उत्तराखंड में गिरा मत प्रतिशत”..:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी..

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तराखंड में कम वोटिंग प्रतिशत को लेकर सियासी हल्ला मचा हुआ है, अब इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के पांचों सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी मतों के अंतर जीतने जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस के जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि 4 जून को परिणाम आएगा, उस दिन साबित हो जाएगा कि बीजेपी पांचों सीट जीत गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में जिन्हें परंपरागत तरीके से टिकट देना चाहिए था, वो लोग चुनाव लड़ने के लिए टिकट लेने नहीं आए. उन लोगों को पता था कि चुनाव का परिणाम बीजेपी के पक्ष में है, जिसके चलते उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा, वहीं, सीएम धामी ने उत्तराखंड में मत प्रतिशत में गिरावट के सवाल पर कहा कि कम मतदान होने का मतलब है कि जो लोग कांग्रेस को वोट देने आते हैं, वो लोग नहीं आए. जो लोग भी मतदान करने आए, उन्होंने बीजेपी को वोट दिया है।

सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है. वो नारा अब सफल होने जा रहा है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के लोग नरेंद्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के लिए जोश के साथ मतदान कर रहे हैं और पूरे देश में बीजेपी की लहर है, उत्तराखंड में वनाग्नि की घटनाओं को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों की बैठक ली और कई अहम दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को समन्वय के साथ मिलकर वनाग्नि पर लगाम लगाने को कहा गया है. सभी वनाधिकारियों और कर्मियों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है।

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 


Share