ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश के नोएडा से अपनी पत्नी को घुमाने के बहाने नैनीताल लाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर खाई में फेंकने वाले पति को कोर्ट ने दोषी करार दिया है, बता दें की दहेज न मिलने पर अपनी पत्नी की हत्या की थी…
नैनीताल। पत्नी को घुमाने के बहाने नैनीताल लाकर पहले गला घोंटने और उसके बाद खाई में फेंककर हत्या करने वाले नोएडा के सद्दाम को जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोषी करार दिया है। सजा सोमवार को सुनाई जाएगी। सद्दाम ने हत्या दहेज नहीं मिलने पर की थी।
जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) सुशील कुमार शर्मा के अनुसार 15 जनवरी 2018 की शाम नैनीताल-भवाली मोटरमार्ग पर भूमियाधार के पास तमन्ना नाम की महिला का शव बरामद हुआ था, 16 जनवरी को महिला के भाई आसिफ खान निवासी लोनिवि नोएडा ने शिनाख्त की और तल्लीताल थाने में तमन्ना के पति सददाम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि तमन्ना की शादी 19 नवंबर 2017 को ग्रीन वैली फार्म हाउस साहिबाबाद, गाजियाबाद में सद्दाम के साथ हुई थी।
सद्दाम पुत्र उमर मोहम्मद फतेहपुर अट्टा, नोएडा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। शादी के बाद से बहन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। मारपीट हुई। जनवरी 2018 में वह तमन्ना को नैनीताल घुमाने के बहाने लाया और उसकी हत्या कर दी, डीजीसी फौजदारी की से ओर से आरोप साबित करने के लिए कोर्ट में 11 गवाह पेश किए गए। ठोस साक्ष्यों के आधार पर जिला कोर्ट ने सद्दाम को पत्नी की हत्या का दोषी करार दिया।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना