खटीमा:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती एवं रामपुर तिराहा कांड की बरसी 2 अक्टूबर के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने नगर के मुख्य चौक पर स्थित शहीद स्मारक में एकत्र हो सफाई अभियान चलाया एवं राज्य स्थापना के लिए शहीद होने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता किसान नेता एवं राज्य आंदोलनकारी प्रकाश तिवारी ने करी एवं विचार गोष्ठी का संचालन अमित कुमार पांडे के द्वारा किया गया। इस अवसर पर भगवान जोशी, हरीश जोशी, रमेश चंद्र जोशी एवं पूर्व मंडी अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने अपने विचार गोष्ठी में रखें। इस मौके पर प्रकाश तिवारी के साथ भगवान जोशी, हरीश जोशी, अमित कुमार पांडे, नंदन सिंह खड़ायत, रमेश चंद्र जोशी, बहादुर रावत, आलोक गोपाल, चंद्र प्रकाश जोशी आदि उपस्थित रहे।