Breaking News

रुद्रपुर” होली के दिन महिला और युवती से जबरदस्ती की कोशिश का आरोप, भाजपा पार्षद पर मुकदमा दर्ज।

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:- होली के दिन एक महिला और उसकी बेटी को कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाकर जबरन दुष्कर्म की कोशिश के आरोप मामले में घिरे भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार के खिलाफ ट्रांजिट कैंप थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच के बाद यह कार्रवाई की है।

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता के मुताबिक, होली के दिन वह अपनी बेटी के साथ भाजपा पार्षद की पत्नी से मिलने उनके घर गई थी। आरोप है कि पार्षद ने दोनों को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी। नशा होने पर पार्षद ने उसकी बेटी से जबरदस्ती करने की कोशिश की, इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि पार्षद की पत्नी भी इस साजिश में शामिल थी। किसी तरह महिला अपनी बेटी को लेकर वहां से भाग निकली। इसके बाद पार्षद अपने साथियों के साथ महिला के घर पहुंचा और धमकी दी।

पुलिस की कार्रवाई

पीड़िता की तहरीर पर भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच एसआई नेहा ध्यानी को सौंपी गई है, थानाध्यक्ष निरीक्षक मोहन चंद पाण्डेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

पार्षद का बयान

इस मामले में भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार ने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। उन्होंने दावा किया कि आरोप लगाने वाली महिला और उसकी बेटी को वह जानते तक नहीं हैं।

पहले भी दर्ज हैं मामले

सूत्रों के मुताबिक, पार्षद शिव कुमार गंगवार के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

 


Share