Breaking News

“रुद्रपुर के मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह ‘स्वाध्याय 3.0′”

Share

रुद्रपुर के प्रतिष्ठित मदर इंडिया ग्लोबल स्कूल” ने अपना वार्षिक समारोह स्वाध्याय 3.O” बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नमेंट काउंसिल एडवोकेट ब्रीत सिंह, संस्था के प्रबंधक अनमोल विज, प्रियंका विज, मनीष अरोरा, सिमरन अरोरा, गौरव विज,श्रीमती रश्मि विज, श्रीमती पमिता अरोरा व उप प्रधानाचार्य अमित गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर किया |

दीप प्रज्वलन के बाद गीतों, नृत्यों और नाटकों सहित सांस्कृतिक प्रदर्शनों की एक श्रृंखला हुई, जिसका दर्शकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। समारोह में किंडरगार्टन के बच्चों द्वारा दिया गया परिचय, शिव तांडव व स्केटिंग आकर्षण का केंद्र रहे l मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में लोगों से पर्यावरण बचाने तथा नशा उन्मूलन की अपील की व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजनों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला l

कार्यक्रम का समापन उप प्रधानाचार्य के धन्यवाद प्रस्ताव से हुआ जिन्होंने बच्चों, अभिभावकों व बच्चों को उनकी कड़ी मेहनत व समर्पण के लिए धन्यवाद दिया l

इस मौके पर वहां दिनेशपुर थानाध्यक्ष नन्दन सिंह रावत, राजेंद्र गोस्वामी, प्रियंका पांडे पल्लवी शुक्ला आदि शिक्षक गण, व अभिभावक मौजूद रहे l


Share