Breaking News

“गाजा में इजरायल का कहर: युद्ध विराम के बाद का सबसे भीषण हमला, 235 की मौत”

Share

ख़बर पड़ताल ब्यूरो:– गाजा में मंगलवार को इजरायली वायु सेना ने जबरदस्त हमला किया। यह हमला 17 जनवरी को लागू हुए युद्ध विराम के बाद अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार, इस हमले में करीब 235 लोगों की मौत हुई है।

गाजा में इजरायली सेना ने तड़के कई हवाई हमले किए, जिसमें हमास के दर्जनों ठिकानों को निशाना बनाया गया। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि युद्ध विराम बढ़ाने की बातचीत में प्रगति नहीं होने के कारण उन्होंने हमले के आदेश दिए।

इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज़ ने कहा कि गाजा में लड़ाई फिर से शुरू कर दी गई है और जब तक सभी बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब तक हमले जारी रहेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बंधकों को जल्द रिहा नहीं किया गया, तो ‘गाजा में नरक के द्वार खुल जाएंगे’।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि मंगलवार सुबह के हमलों में कम से कम 235 लोग मारे गए हैं। इजरायल का कहना है कि यह हमला जनवरी में युद्ध विराम लागू होने के बाद हमास के ठिकानों पर अब तक का सबसे बड़ा हमला है।

हमास के प्रवक्ता ताहिर नुनू ने इन हमलों की कड़ी निंदा की और कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस स्थिति में हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि या तो दुनिया इजरायली सेना के अपराधों को रोके या फिर गाजा के निर्दोष लोगों पर जारी आक्रामकता को समाप्त करे।

युद्ध विराम का पहला चरण दो हफ्ते पहले समाप्त हो चुका था, लेकिन दूसरे चरण पर सहमति नहीं बन पाई, जिसमें लगभग 60 शेष बंधकों की रिहाई और युद्ध को समाप्त करने की योजना थी। नेतन्याहू ने पहले भी युद्ध फिर से शुरू करने की चेतावनी दी थी और हाल ही में हमास पर दबाव बनाने के लिए गाजा में खाद्य और सहायता आपूर्ति को रोक दिया गया था।

गौरतलब है कि इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले से हुई थी, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए और 250 बंधक बना लिए गए थे। इसके जवाब में इजरायल ने सैन्य कार्रवाई शुरू की, जिसमें अब तक 48,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और गाजा की लगभग 90% आबादी विस्थापित हो चुकी है।


Share