Udham Singh Nagar” जिले में आंगनबाड़ी सेंटर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के एक आंगनबाड़ी सेंटर में गर्भवती महिलाओं को एक्सपायरी डेट का सामान बांटने का आरोप लगाते हुए वार्ड वासियों ने कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि केंद्र में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को दिया जाने वाला खाने-पीने का सामान एक्सपायर हो चुका है।
बताया कि महिला पोषण योजना के लिए गर्भवती महिलाओं के लिए खजूर के पैकेट वितरित किए गए। इसमें एक्सपायरी डेट नहीं लिखे होने पर लोगों में रोष है। लोगों ने संबंधित विभाग को संज्ञान लेकर संबंधित कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए। गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों की सेहत से खिलवाड़ नही होनी चाहिए।
बीना भंडारी, सीडीपीओ गदरपुर ने बताया की मामले की जांच कराई जाएगी। यह जांच की जाएगी कि आखिर बिना एक्सापायरी डेट के खजूर का पैकेट कैसे केंद्र में पहुंचा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना